hajipur news. पांच सड़कों का हुआ शिलान्यास, आठ करोड़ आयेगी लागत

मुख्यमंत्री ग्राम सड़क उन्नयन योजना के तहत पांच सड़कों का शिलान्यास गुरुवार को हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र में विधायक अवधेश सिंह ने किया

By Abhishek shaswat | July 10, 2025 7:55 PM
an image

हाजीपुर. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क उन्नयन योजना के तहत पांच सड़कों का शिलान्यास गुरुवार को हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र में विधायक अवधेश सिंह ने किया. सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ भी साथ-साथ किया गया. इस दौरान विधायक ने बताया कि इन सभी सड़कों का निर्माण कार्य तत्काल शुरू हो गया है और इनका उद्घाटन शीघ्र ही होगा. ये सड़कें क्षेत्र की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने और ग्रामीण विकास को गति प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगी. विधायक ने कहा कि यह पहल हाजीपुर क्षेत्र के ग्रामीण विकास और बुनियादी ढांचे के उन्नयन में एक महत्वपूर्ण कदम है. शिलान्यास कार्यक्रम में हाजीपुर प्रखंड उपप्रमुख नंदकिशोर सिंह, पूर्व मुखिया मंटू, तारकेश्वर पासवान, तारकेश्वर सिंह, चंदन कुमार, संजीव चौरसिया, बिंदेश्वर पासवान, संतोष पासवान, शेखर आर्यन, संजय पटेल, शंभू पासवान सहित सैकड़ों स्थानीय लोग उपस्थित रहे.

इन सड़कों का किया गया शिलान्यास

सुल्तानपुर पंचायत में एनएच-103 प्रमोद पासवान के घर से डॉ रामनरेश चौधरी के घर के बगल से कुम्हार टोला होते हुए पुलिस कैंप महात्मा गांधी सेतु तक. लागत : 151.788 लाख रुपये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version