Hajipur News : जिले में आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की गयी जान, छह झुलसे
बुधवार की दोपहर तेज गर्जन के साथ शुरू हुई बारिश आफत बनकर बरसी. एक तरफ जहां धान उत्पादक किसानों के चेहरे पर खुशी की झलक है, वहीं दूसरी ओर बारिश के दौरान ठनका गिरने से जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों में चार लोगाें की जान चली गयी.
By SHAH ABID HUSSAIN | July 16, 2025 10:36 PM
हाजीपुर. बुधवार की दोपहर तेज गर्जन के साथ शुरू हुई बारिश आफत बनकर बरसी. एक तरफ जहां धान उत्पादक किसानों के चेहरे पर खुशी की झलक है, वहीं दूसरी ओर बारिश के दौरान ठनका गिरने से जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों में चार लोगाें की जान चली गयी. इस घटना में करीब आधा दर्जन से अधिक लोग झुलस गये हैं, जिनका इलाज जारी है. वहीं, इस हादसे में पांच मवेशियों की भी मौत हो गयी. मृतकों में एक महिला और तीन युवक शामिल हैं.
राघोपुर.
बिदुपुर.
ठनका गिरने से बिदुपुर थाना क्षेत्र के चकसिकंदर रेलवे ढाला के समीप एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो लोग बुरी तरह झुलस गये. दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतक की पहचान प्रमोद पासवान के पुत्र देव कुमार के रूप में की गयी, जबकि उसके पड़ोसी राजू कुमार तथा मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के मो महिबुल का पुत्र मो मतलूम घायल है. दोनों का इलाज जारी है. जानकारी के अनुसार चकबिहारी गांव का 20 वर्षीय देव कुमार अपने साथी राजू कुमार के साथ चकसिकंदर बाजार से डीजल लाने गया था. लौटते समय रेलवे ढाला के समीप बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के पास खड़ा हो गया. वहीं पर मो मतलूम भी खड़ा था. उसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से देव कुमार की मौत हो गयी तथा राजू और मो मतलूम बुरी तरह झुलस गये. वहीं दूसरी ओर चकौसन बाजितपुर गांव के वार्ड संख्या पांच में आकाशीय बिजली गिरने से नरेश भगत की गाय झुलसकर मर गयी. सीओ करिश्मा कुमारी ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक एवं एक गाय की मौत की सूचना मिली है. वहीं दो अन्य लोग झुलसे हुए हैं, जिसका इलाज जारी है. राजस्व कर्मचारी के जांच प्रतिवेदन के आधार पर शीघ्र ही सरकारी सहायता मुहैया करायी जायेगी.
लालगंज.
सहदेई बुजुर्ग.
सहरिया वार्ड संख्या पांच में ठनका की चपेट में आने से एक किसान की दो भैंसों की मौत हो गयी. इस घटना में किसान बाल- बाल बच गया. घटना की सूचना पर पहुंचे राजस्व कर्मचारी ने जांच की. जानकारी के अनुसार मजरोही उर्फ सहरिया पंचायत के वार्ड संख्या पांच सहरिया निवासी उमेश राय खेती के साथ मवेशी पालन कर अपने परिवार को भरण-पोषण करते हैं. बुधवार को दरवाजे पर तीन भैंस बंधी थी, उसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी. बिजली गिरते देख किसान ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी. हालांकि इस घटना में उनकी दो भैंस की मौत हो गयी.
वैशाली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .