हाजीपुर. गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से अब 26 सेंटीमीटर ऊपर बहने लगी है. पिछले 12 घंटे में गंगा नदी का जलस्तर 12.5 मिमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ा है. वहीं लालगंज में गंडक नदी खतरे के निशान से मात्र 0.27 सेमी नीचे है. पिछले 12 घंटे में हाजीपुर में गंडक नदी 4.16 मिमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढा है. गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से राघोपुर, तेर सिया, देसरी के निचले इलाकों में पानी आने की आशंका है.
संबंधित खबर
और खबरें