हाजीपुर. गंगा नदी का जलस्तर अब खतरे के निशान से 57 सेमी उपर बह रहा है. गंगा और गंडक नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण गंडक नदी भी उफान पर है. पटना के गांधी घाट के पास गंगा नदी का जलस्तर मापा गया, जहां खतरे के निशान से गंगा नदी 57 सेमी ऊपर बह रही है. लालगंज में भी गंडक नदी खतरे के निशान से मात्र 52 सेमी दूर है. हालांकि पिछले 12 घंटे से लालगंज में गंडक नदी का जलस्तर स्थिर है. हाजीपुर में गंडक नदी का जलस्तर खतरे के निशान से अब 1.26 मीटर नीचे रह गया है. गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से राघोपुर के निचले इलाकों खेत एवं ढाब में पानी घुस गया है. गंगा- गंडक के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए डीएम ने शहर के कोनहारा घाट पर पहुंची. इस दौरान डीएम ने अधिकारियों के साथ स्थिति का जायजा लिया. इसी तरह राघोपुर के निचले इलाकों का बीडीओ ने निरीक्षण किया.
कोनहारा घाट पर गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर का डीएम ने किया निरीक्षण
निरीक्षण के क्रम में डीएम वर्षा सिंह ने कहा कि समय से पहले इस बार नदी का जलस्तर बहुत बढ़ गया है. जिससे निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. इन्होंने कहा कि महनार में तटबंध टूटने की सूचना मिली है, हमलोग वहां जाकर देखेंगे और कार्यवाही करेंगे. जैसे-जैसे जलस्तर बढ़ेगा. वैसे वैसे व्यवस्था कराई जाएगी.
राघोपुर के कई इलाकों में घुसा पानी
राघोपुर. गंगा नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से राघोपुर प्रखंड वासियों की मुश्किलें ज्यादा बढ़ गई है. राघोपुर के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी भरकर तेजी से फैल रहा है. चक सिंगार पंचायत के लोगों का सड़क से संपर्क भंग हो चुका है. वहां हाई स्कूल चक सिंगार एवं प्राइमरी स्कूल रामबरन सिंह के टोला में पानी भर जाने के कारण स्कूल बंद कर दिया गया है. वही डोमटोली स्कूल राघोपुर पश्चिम परिसर में दो तीन फीट पानी भर गया. स्थानीय लोग दूसरे गांव घूम कर अपने घर जाते हैं. अंचल कार्यालय के द्वारा नाव की व्यवस्था नहीं कराईं गई है.
लोगों को एक गांव से दूसरे गांव तक जाने में परेशानियां झेलनी पड़ रही है. दूसरी ओर पानी में डूब कर पशु चारे के नष्ट हो जाने से यहां पशुपालकों की परेशानी बढ़ने लगी है. लोगों को अपने दैनिक उपयोग की सामग्री एवं पशु चारे के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान पर कमर भर पानी में आना जाना पड़ रहा है. पानी की तेज धारा में यह खतरे से खाली नहीं है.इधर कच्ची दरगाह बिदुपुर निर्माणाधीन सिक्स लेन पुल के साइट पर बाढ़ का पानी भर चुका है. पाया नम्बर 55 का काम बंद कर दिया गया है. गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से प्रखंड के मुख्य सड़क एवं कई ग्रामीण सड़कों पर बाढ़ का पानी चढ़ जाने से आवागमन बाधित हो रहा है. प्रखंड के निचले इलाके में बाढ़ का पानी भर चुका है.
ऊंचे स्थान की ओर भी बढ़ रहा पानी
क्या कहते हैं जिम्मेदार
प्रखंड के चक सिंगार पंचायत पूरी तरह बाढ़ की चपेट में है, दो विद्यालयों में पानी भरने के कारण विद्यालय को बंद कर दिया गया है. राघोपुर के वीरपुर, चक सिंगार, राघोपुर पूर्वी राघोपुर पश्चिमी गांव का निरीक्षण किया गया है. निरीक्षण के पश्चात डीएम को रिपोर्ट किया गया. डीएम के आदेशानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
आनंद प्रकाश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है