गोरौल. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर जिला सीमा के समीप बस की चपेट में आने से एक बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. स्थानीय लोगों ने बच्ची को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोरौल में भर्ती कराया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया. जख्मी बच्ची थाना क्षेत्र के भिखनपुरा गांव निवासी दिलीप राय 12 वर्षीय पुत्री सृष्टि कुमारी बताया गया. वहीं इस घटना से स्थानीय के बाद लोग आक्रोशित हो गये और सड़क जाम कर दिया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाकर सड़क जाम हटाया और यातायात चालू कराया. दूसरी तरफ लोगों ने खदेड़कर बस को रोक लिया और तोड़- फोड़ किया.
संबंधित खबर
और खबरें