महनार. महनार बाजार के न्यू रोड में सोमवार की ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मौके पर जुटे लोगों की मदद से दोनों को महनार सीएचसी ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजन व ग्रामीणों ने समय पर एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद सभी को समझा कर शांत कराया.
संबंधित खबर
और खबरें