लालगंज. रामनवमी पर रविवार को लालगंज बाजार स्थित सूर्याणा मंदिर परिसर से भव्य महाबीरी झंडा शोभा यात्रा निकाली गयी, जिसमें हाथी, घोड़े एवं बैंड-बाजों के साथ हाथों में भगवा ध्वज लिए हजारों लोग शामिल हुए. इस दौरान पूरा नगर परिषद क्षेत्र राममय हो गया. महाबीरी झंडा जुलूस सूर्याणा मंदिर परिसर से रामायण पाठ एवं झंडा पूजन के बाद भगवान राम, लक्ष्मण, माता सीता, महादेव, भगवान गणेश, भारत माता, हनुमान और बाल्मीकि ऋषि की झांकियों के साथ निकला, जो पोस्ट ऑफिस चौक स्थित महावीर मंदिर पहुंचा. वहां ध्वजारोहण किया गया. फिर मस्जिद चौक होते हुए जुलूस थाना रोड में प्रवेश किया. जुलूस थाना रोड से गांधी चौक पहुंचा, जहां लोगों ने झंडा एवं झांकियों पर गांधी पिलर के ऊपर से पुष्पवर्षा की. इसके बाद जुलूस तीनपुलवा चौक पहुंचा और वहां ध्वजारोहण किया गया. फिर महाराणा प्रताप चौक पहुंचकर ध्वजारोहण किया गया. इसके बाद जुलूस ब्रह्मानंद पंजियार कॉलेज, लालगंज पहुंचकर संपन्न हो गया.
संबंधित खबर
और खबरें