hajipur news. स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में नप श्रेणी में हाजीपुर को राज्य में दूसरा स्थान

बेहतरीन रैंक मिलने पर सभापति ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों तथा नगरवासियों का जताया आभार

By Abhishek shaswat | July 17, 2025 6:53 PM
an image

हाजीपुर. स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के मिले आंकड़ों में नगर परिषद श्रेणी में हाजीपुर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. इसके साथ ही नगर निकाय की कुल श्रेणी में हाजीपुर नगर परिषद को 13वां स्थान प्राप्त हुआ है. इस प्रदर्शन पर नगर परिषद की सभापति ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नगर वासियों का आभार जताया है. गुरुवार को स्वछता सर्वेक्षण 2024 के विषय पर नगर परिषद सभापति कार्यालय कक्ष में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान सभापति डॉ संगीता कुमार व कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने किया स्वच्छता सर्वेक्षण में हाजीपुर नगर परिषद के प्रदर्शन के संबंध में जानकारी दी. इस दौरान बताया गया कि हाजीपुर नगर परिषद ने सर्वेक्षण 2024 में राष्ट्रीय स्तर पर 464वां, बिहार में 13वा और बिहार में नगर परिषद श्रेणी में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. प्रेस वार्ता में सभापति डॉ संगीता कुमारी ने बताया कि इसके साथ ही खुले में शौच ना करने में ओडीएफ प्लस का रैंक प्राप्त हुआ है. स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में काफी अच्छी रैंकिंग हाजीपुर नगर परिषद को मिली है. हम लोग शहर की साफ सफाई में पूरी तरह लगे हुए हैं. शहर की सफाई सुबह और देर रात की जाती है. साथ ही स्वच्छता को लेकर जन जागरूक अभियान चलाया जाता है. इसमें नुक्कड़ नाटक, माइकिंग, गंगा आरती, नाला उड़ाही, डोर टू डोर कचरा संग्रहन, पॉलीथिन के ना इस्तेमाल करने ना कहने, फॉगिंग समेत सभी तरह से शहर के साफ रखने को लेकर कार्य किया गया. इसी का परिणाम मिला है कि हमलोगों को बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है. इस सर्वेक्षण में केंद्रीय टीम लगभग एक महीने हाजीपुर रहकर लोगों से फीडबैक लेते रही और काम को देखा. इसके बाद सर्वेक्षण को लेकर मूल्यांकन किया. इस प्रदर्शन को लेकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में हाजीपुर को पहली बार इतनी अच्छी रैंकिंग मिली है, जिससे लोगों में अब साफ सफाई को लेकर और जागरूकता आएगी. इन्होंने कहा कि हमारी टीम ने दिन रात मेहनत की है, तब जाकर ये परिणाम हमलोगों को मिला है. अगली बार हमलोगों की ये कोशिश रहेगी कि बिहार में सबसे पहला स्थान पर हाजीपुर नाम हो. इसके लिए हमलोगों ने अभी से प्रयास शुरू कर दिया है. अब शहर के कचड़ा वेस्ट को कचड़ा प्रोसेसिंग द्वारा उसे उपयोग करने की विधि अपनानी है, हमलोग शहर को स्वच्छ रखने लिए पौधारोपण का कार्यकम्र शुरू करेंगे, जिससे पर्यावरण संतुलित रहेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version