एक लड़की, दो यार और मर्डर… बिहार में प्रेमिका से नजदीकी बढ़ी तो दोस्त की गोली मारकर की हत्या

बिहार के हाजीपुर में दोस्तों ने ही मिलकर युवक की जान ले ली. प्रेमिका से जब दोस्त ने नजदीकी बढ़ा ली तो ये बात युवक को हजम नहीं हुई. विवाद छिड़ा और फिर घर से बुलाकर उसे अपनी कार में बैठाया और गोली मार दी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 8, 2025 8:45 AM
feature

बिहार में प्रेम-प्रसंग के विवाद में दोस्त ही दोस्त का हत्यारा बना. हाजीपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के छोटी युसुफपुर गांव के रहने वाले आदित्य कुमार की हत्या उसके ही दोस्तों ने कर दी. गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया. हत्या घर से उसे बुलाकर की गयी. नगर थाना क्षेत्र के आरएन कॉलेज के पीछे अहले सुबह इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया. गोली की आवाज सुनकर जब लोगों ने अपराधियों का पीछा किया तो वो कार छोड़कर फरार हो गए. हत्या प्रेम प्रसंग में की गयी. अपनी प्रेमिका से बढ़ती नजदीकियों से नाराज दोस्त ने ही हत्या को अंजाम दिया.

लड़की से बात करने के विवाद में हत्या

मृतक आदित्य कुमार के बारे में स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि जिसपर हत्या का आरोप है उसका किसी लड़की से प्रेम-प्रसंग में था. बताया जा रहा है कि उसी लड़की से मृतक आदित्य भी बातचीत करने लगा था. लड़की से बात करने को लेकर सप्ताह भर पहले ही दोनों दोस्तों में विवाद भी हुआ था. आशंका है कि उसी विवाद के कारण दोस्त ने ही दोस्त की हत्या कर दी. हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. मृतक के मोबाइल का सीडीआर और कॉल डिटेल खंगाला जा रहा है.

ALSO READ: भारत-पाक युद्ध की कहानी: पटना में काले कागज से ढकी गयी थी घरों की खिड़कियां, गुरुद्वारे पर लगाए गए थे सायरन

दोस्तों ने बुलाया और मौत के घाट उतारा

शुरुआती जांच में पता चला है कि युवक का दोस्त ही कार से दो और दोस्तों के साथ आया और आदित्य को लेकर आरएन कॉलेज के पीछे गए. वहां आदित्य की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्यारे दोस्त की पहचान हो गयी है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

आधी रात को बुलाया, मर्डर की पूरी कहानी सामने आयी

जानकारी के अनुसार, आदित्य को मंगलवार की देर रात करीब 1 बजे उसके दोस्तों ने फोन करके घर से बाहर बुलाया. आदित्य ने अपनी दादी को कहा कि वो थोड़ी देर में लौट आएगा. उसके बाद राजपूत कॉलोनी निवासी मंजीत सिंह के पुत्र आदित्य कुमार अपने दोस्त अमन कुमार और एक अज्ञात युवक के साथ कार से आदित्य को लेकर कॉलेज के पीछे पहुंचा और कार में ही आदित्य के सिर में गोली मार दी. एक पेड़ के पास उसे फेंककर वो भाग गए. ग्रामीणों ने खदेड़ा तो वो अपनी कार जाम में ही छोड़कर फरार हो गए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version