hajipur news. भाजपा का 45वां स्थापना दिवस बड़े स्तर पर मनाने की तैयारी

हाजीपुर. भाजपा का 45वां स्थापना दिवस बड़े स्तर पर मनाने के उद्देश्य से गुरुवार को शहर सांची पट्टी स्थित भाजपा जिला कार्यालय में पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई.

By GANGESH GUNJAN | April 4, 2025 5:20 PM
an image

हाजीपुर.

भाजपा का 45वां स्थापना दिवस बड़े स्तर पर मनाने के उद्देश्य से गुरुवार को शहर सांची पट्टी स्थित भाजपा जिला कार्यालय में पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में पार्टी के स्थापना दिवस से जुड़े कार्यक्रमों और आगामी आयोजनों की रूपरेखा तैयार की गयी. बैठक में किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा का स्थापना दिवस इस बार छह से 12 अप्रैल तक मनाया जायेगा. छह अप्रैल को सभी पदाधिकारी कार्यालयों की सजावट करेंगे और अपने-अपने घरों पर पार्टी का ध्वजारोहण करेंगे. इसकी सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का भी निर्देश दिया गया. सात अप्रैल को प्रत्येक बूथ पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी. इस मौके पर बूथ समिति के सदस्य, पन्ना प्रमुख, प्राथमिक और सक्रिय सदस्य सहित वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.

बाबा साहब की जयंती के उपलक्ष्य में 13 से 25 तक होंगे कार्यक्रम

बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष मनिंद्र नाथ सिंह, जिला प्रभारी संजय सहाय, जिला उपाध्यक्ष नीति सिंह, कुमार सौरभ शर्मा, मिथलेश तिवारी, कल्याणी ठाकुर, बबीता सिंह, विजय सिंह, ललन सिंह, जिला महामंत्री प्रियरंजन दास, रविंद्र सिंह, घनश्याम सिंह, पंकज यादव, जिला मंत्री निरू सिंह, पूनम गुप्ता, पप्पू शर्मा, ईश्वर चंद्र प्रसाद, हरिश्चंद्र प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष पंकज जायसवाल, कार्यालय मंत्री राकेश कुशवाहा और जिला आईटी सेल संयोजक निखिल बंटी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version