hajipur news. दहेज हत्या का आरोपित गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

राघोपुर. जुड़ावनपुर थाना पुलिस ने दहेज हत्या के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए वीरपुर गांव से मुख्य आरोपित को घटना के महज एक घंटे के भीतर गिरफ्तार कर

By GANGESH GUNJAN | April 4, 2025 5:03 PM
an image

राघोपुर. जुड़ावनपुर थाना पुलिस ने दहेज हत्या के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए वीरपुर गांव से मुख्य आरोपित को घटना के महज एक घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी बिहारी चौधरी वीरपुर निवासी सहेस चौधरी का पुत्र बताया गया है. यह जानकारी थानाध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने दी. उन्होंने बताया कि बिदुपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी गौरव कुमार ने गुरुवार को जुड़ावनपुर थाना में आवेदन देकर बताया था कि उसकी बहन की शादी 24 अप्रैल 2019 को बिहारी चौधरी के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही ससुरालवाले दहेज में एक बाइक कर रहे थे. मांग पूरी नहीं होने पर उसकी बहन को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. आवेदन में आरोप लगाया गया है कि दहेज नहीं देने के कारण दो अप्रैल को ससुराल पक्ष के लोगों ने मिलकर उसकी बहन की फांसी लगाकर हत्या कर दी. इस मामले में उसने उमेश चौधरी पिता-रामजी चौधरी, अनिल चौधरी पिता रामजी चौधरी, संजय चौधरी पिता राजेंद्र चौधरी, सविता देवी पति संजय चौधरी, सहेस चौधरी पिता जगदीश चौधरी और बिहारी चौधरी पिता सहेस चौधरी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए प्राथमिकी दर्ज की और मुख्य आरोपी बिहारी चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version