हाजीपुर में वेतन जारी करने के बदले रिश्वत लेते उद्यान विभाग के सहायक निदेशक समेत तीन गिरफ्तार
Hajipur News: हाजीपुर में वेतन जारी करने के बदले रिश्वत लेते उद्यान विभाग के सहायक निदेशक समेत तीन लोगों को विशेष निगरानी इकाई की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.
By Radheshyam Kushwaha | January 17, 2025 10:26 PM
Hajipur News. विशेष निगरानी इकाई की टीम ने कार्रवाई करते हाजीपुर उद्यान विभाग के एक अधिकारी तथा एक अन्य कर्मचारी को एक कर्मी से दिसंबर माह का वेतन जारी करने के बदले सात हजार रुपये रिश्वत मांगते तथा स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी है. विशेष निगरानी इकाई के छापे के बाद विभाग के कर्मियों में हड़कंप मच गया. इस संबंध में विशेष निगरानी इकाई पटना के उपाधीक्षक सुधीर कुमार ने कार्रवाई के बाद मीडिया को बताया कि उद्यान हाजीपुर के असिस्टेंट डायरेक्टर शशांक कुमार ने प्रखंड उद्यान पदाधिकारी गोरख राम से बीते दिसंबर माह के वेतन जारी करने के बदले सात हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी.
उद्यान विभाग के सहायक निदेशक समेत तीन गिरफ्तार
प्रखंड उद्यान पदाधिकारी ने इसकी लिखित शिकायत निगरानी कार्यालय पटना में की थी. शिकायत मिलने पर एसवीयू के अधिकारी ने मामले की सत्यता की जांच कर दी गयी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए असिस्टेंट डायरेक्टर शशांक कुमार तथा कार्यालय के एक अन्य कर्मी अरविंद झा के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था. बताया गया कि दर्ज मामले में पुष्टि की गयी थी कि आरोपित शशांक कुमार ने प्रखंड उद्यान पदाधिकारी से रिश्वत मांगने के बाद अरविंद झा से संपर्क करने के लिए कहा था.
पटना विजिलेंस कोर्ट में पेश किया जायेगा
अरविंद झा ने ही शिकायतकर्ता को पैसे की मांग एवं लेनदेन के बारे में जानकारी दी थी. इसके आधार पर छापेमारी टीम ने उद्यान कार्यालय पहुंच कर दोनों आरोपितों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार दोनों आरोपितों को शनिवार को पटना विजिलेंस कोर्ट में पेश किया जायेगा.
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .