राधे कृष्ण मंदिर में धूमधाम से मनायी गयी हनुमान जयंती

सदर प्रखंड के इस्माइलपुर हरौली में हुए कार्यक्रम के अंत में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया

By GANGESH GUNJAN | April 12, 2025 6:15 PM
an image

हाजीपुर. हाजीपुर सदर प्रखंड के अंतर्गत इस्माइलपुर हरौली स्थित राधे कृष्ण मंदिर के प्रांगण में शनिवार को हनुमान जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. हर वर्ष चैत्र शुक्ल पूर्णिमा के दिन भगवान हनुमान का जन्मोत्सव मनाया जाता है, मान्यता है कि इसी दिन माता अंजनी की कोख से हनुमान जी का जन्म हुआ था. समाज एवं विश्व के कल्याण के लिए भगवान हनुमान की विशेष आराधना की गयी. इस अवसर पर सुंदरकांड का पाठ, पूजन एवं आरती आचार्य पंडित विश्वंवर तिवारी द्वारा संपन्न करायी गयी. कार्यक्रम के अंत में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. पूजन में यजमान के रूप में भाजपा के जिला महामंत्री रविंद्र सिंह शामिल हुए. इस अवसर पर विनय राय, बाबू नाथ महतो, गंगा राय, सभापति सिंह, योगी महतो, रामनारायण सिंह, सुनील सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version