Hajipur News : पुणे में पंक्चर बनाने वाले ने लिया 3.80 लाख रुपये का बिजनेस लोन, ठग ने उड़ाये रुपये
साइबर शातिरों ने एक पंक्चर बनाने वाले को अपना निशाना बनाया है. उसके खाते से बिजनेस लोन के तीन लाख 79 हजार 283 रुपये की निकासी कर ली गयी.
By SHAH ABID HUSSAIN | April 17, 2025 6:07 PM
हाजीपुर. साइबर शातिरों ने एक पंक्चर बनाने वाले को अपना निशाना बनाया है. उसके खाते से बिजनेस लोन के तीन लाख 79 हजार 283 रुपये की निकासी कर ली गयी. पलक झपकते ही शातिरों ने दो बार में दो लाख 95 हजार 500 रुपये खाते से निकाल लिये. इस संबंध में पातेपुर के रहनेवाले मो. सरफराज ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी है. उन्होंने पुलिस को बताया कि वह पुणे से कुछ दिन पहले पातेपुर अपने घर आया था. उसने वहां के निजी बैंक से बिजनेस लोन लिया था. सरफराज पुणे में पंक्चर बनाने का काम करता है. साइबर थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
किस्त की राशि में बदलाव करने का दिया झांसा
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसे अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप वीडियो कॉल आया था. इसी दौरान उसने स्क्रीन शेयर कर लिया. कॉल करने वाले शख्स ने अपने आप को बैंक का कर्मचारी बताया. उसने पहले सरफराज के बारे में पूरी जानकारी दी, जिससे उसे यकीन हुआ कि वह बैंक से बोल रहा है. इसके बाद कहा कि आपके लोन की किस्त 3744 रुपये प्रति महीने में बदलाव कर 11,977 रुपये कर दूं. इससे जल्द ही लोन खत्म हो जायेगा और आगे अधिक रुपये का बिजनेस लोन मिलेगा. शातिर के झांसे में सरफराज फंस गये और उन्होंने कहा कि हां किस्त की राशि में बदलाव कर दीजिए. जैसे ही पीड़ित ने हां कहा और शातिर के बताये अनुसार मोबाइल से छेड़छाड़ कर उनके खाते से दो बार में दो लाख 95 हजार 500 रुपये की निकासी हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .