हाजीपुर. संविदा पर कार्यरत कर्मियों की सेवा नियमित करने समेत अन्य मांगों को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों ने सोमवार को धरना-प्रदर्शन किया. बिहार चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ, जिला शाखा के बैनर तले प्रदर्शन करते हुए सिविल सर्जन को 20 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया. सदर अस्पताल परिसर में धरना स्थल पर सभा की अध्यक्षता करते हुए संघ के जिला मंत्री राकेश कुमार सिंह ने कहा कि राज्य में चिकित्सको, स्वास्थ्य कर्मियों एवं जनसंख्या के अनुपात में स्वास्थ्य उपकेंद्रों से लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पतालों का घोर अभाव है. इसके बावजूद कर्मचारियों के लगातार प्रयास से संस्थागत प्रसव, टीकाकरण व जच्चा-बच्चा मृत्यु दर के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है. सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है. इसके बावजूद इन कर्मियों को ससमय वेतन और मानदेय का भुगतान आवंटन के अभाव में नहीं हो पा रहा है. पेंशन के रूप में सामाजिक सुरक्षा की गारंटी नहीं मिल पा रही है. विभाग के तहत राज्य संवर्ग के कर्मियों को तदर्थ प्रोन्नति का वास्तविक लाभ नहीं मिल पाया है. अब भी अधिकांश संवर्गों की सेवा नियमावली गठित नहीं हो पायी है. विभागीय लापरवाही के कारण कर्मियों को देय एसीपी, एमएसीपी के लिए नियमानुकूल वर्ष में दो बार बैठकें नहीं हो रहीं.
संबंधित खबर
और खबरें