हाजीपुर. जिले में बिहार गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) की कुल 476 रिक्तियों के स्वच्छ नामांकन को लेकर अभ्यर्थियों की शारीरिक सक्षमता जांच चल रही है. जांच के 13वें दिन मंगलवार को पुलिस केंद्र हाजीपुर में दौड़ परीक्षा के लिए 14 सौ अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. इनमें से मात्र 933 अभ्यर्थियों द्वारा निबंधन कराया गया. विभिन्न जांच के बाद कुल 214 अभ्यर्थी शारीरिक जांच में सफल हुए. इस संबंध में गृह रक्षा वाहिनी के वरीय जिला समादेष्टा प्रेमचंद ने बताया कि मंगलवार को 933 अभ्यर्थियों को दौड़ाया गया. दौड़ में 237 अभ्यर्थी सफल पाये गये. दौड़ में सफल 237 अभ्यर्थियों की ऊंचाई एवं सीना माप करायी गयी. इसमें से पांच अभ्यर्थी ऊंचाई एवं सीना मापदंड को पूरा नहीं करने के कारण असफल पाये गये तथा 18 अभ्यर्थी चिकित्सीय परीक्षण में असफल पाये गये. इस तरह 214 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल पाये गये. सफल एवं असफल अभ्यर्थियों का दस्तावेज एवं परीक्षाफल सील कर कोषागार में सुरक्षित कर दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें