सहदेई बुजुर्ग. नयागांव में कांग्रेस की माई बहिन मान योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित हुआ. महिला कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष शरवत जहां फातिमा ने कहा कि बिहार में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है, तो हर महिलाओं के खाते में प्रत्येक महीने की पहली तारीख को 2500 रुपये भेजा जायेगा. महिलाओं का मान सम्मान बढ़ेगा, हर महिला को नि:शुल्क बस सेवा उपलब्ध करायी जायेगी. बिहार में डबल इंजन की सरकार है और सरकारी रुपये भ्रष्टाचार में जा रहा है. महागठबंधन की सरकार बनने पर महिलाओं को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण देकर रोजगार की मुख्य धारा से जोड़ा जायेगा. रसोईया, आशा, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, ममता का मानदेय बढ़ाया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें