hajipur news. महागठबंधन की सरकार बनने पर आशा, सेविका-सहायिकाओं का बढ़ेगा मानदेय : शरवत

नयागांव में कांग्रेस की माई बहिन मान योजना के तहत कार्यक्रम में महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष शरवत जहां फातिमा ने कहा कि बिहार में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है, तो हर महिलाओं के खाते में प्रत्येक महीने की पहली तारीख को 2500 रुपये भेजा जायेगा

By RATNESH KUMAR SHARMA | July 20, 2025 6:25 PM
an image

सहदेई बुजुर्ग. नयागांव में कांग्रेस की माई बहिन मान योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित हुआ. महिला कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष शरवत जहां फातिमा ने कहा कि बिहार में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है, तो हर महिलाओं के खाते में प्रत्येक महीने की पहली तारीख को 2500 रुपये भेजा जायेगा. महिलाओं का मान सम्मान बढ़ेगा, हर महिला को नि:शुल्क बस सेवा उपलब्ध करायी जायेगी. बिहार में डबल इंजन की सरकार है और सरकारी रुपये भ्रष्टाचार में जा रहा है. महागठबंधन की सरकार बनने पर महिलाओं को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण देकर रोजगार की मुख्य धारा से जोड़ा जायेगा. रसोईया, आशा, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, ममता का मानदेय बढ़ाया जायेगा.

कांग्रेस की सरकार तेलंगना में 500 में दे रही गैस

सिलिंडर

उन्होंने कहा कि तेलंगाना में हमारी सरकार है जहां मात्र 500 में गैस सिलेंडर मिलता है. वहीं, भाजपा शासित राज्यों में एक हजार से लेकर 1200 रुपये में सिलेंडर मिल रहा है. जिससे आमजनों को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में बेरोजगारी और महंगाई ने लोगों को जीना मुश्किल कर दिया है. अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो महंगाई और बेरोजगारी से लोगों को मुक्ति दिलाई जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version