बिदुपुर. रविवार को बिदुपुर के ऐतिहासिक चेचर महादेव मंदिर परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कई चुनावी बातें इशारे- इशारे में कहते हुए विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सावन के इस कार्यक्रम के मौके पर बाबा जागेश्वरनाथ से राघोपुर के विकास और कल्याण की बात जरूर मांगेंगे. हमें अपने विरासत पर गर्व है और हमें विकास से मतलब है. जिन्हें विकास और विरासत से मतलब नहीं है, उन्हें भी महादेव सद बुद्धि दे. उन्होंने राघोपुर को गोद लेने और अपने सामर्थ्य के अनुसार राघोपुर का विकास करते हुए दिल्ली से जोड़ देने की बात कही. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम ऑपरेशन सिंदूर के साक्षी है. धारा 370 के साक्षी है. वक्फ बिल के साक्षी है. 27 लाख गरीबी दूर करने के साक्षी है. घर घर शौचालय के साक्षी है. राम मंदिर निर्माण के साक्षी है. हम महादेव के भक्त है और राघोपुर के विकास का साक्षी बनूंगा. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हुए भारतीय सेना के शौर्य का भी वर्णन किया और कहा कि नारी के मांग की सिंदूर पर कोई आतंकवादी कोई विदेशी आंख उठा कर देखेगा तो भारत में इतना पराक्रम और सामर्थ्य है, उसे मिट्टी में मिला देगा. मिसाइल से उड़ा देगा लेकिन मां बहनों की सिंदूर की लालिमा धूमिल नही होने देगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ग्रामीण निर्मल सिंह द्वारा सड़क की समस्या की मांग पर मंत्री ने कहा कि अगले सावन तक सड़क बनाने का आश्वासन दिया. मौके पर जागेश्वर नाथ धाम कमेटी के अध्यक्ष पंकज सिंह, पैक्स अध्यक्ष धरम सिंह, मुखिया प्रतिनिधि अजीत सिंह, विष्णु कुमार, अनुज कुमार,सुभाष सिंह रघुवंशी, भाजपा मंडल अध्यक्ष सरोज कुमार सिंह, टिंकज कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें