hajipur news. अनुमंडल कार्यालय में इवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर का उद्घाटन

अनुमंडल पदाधिकारी नीरज सिन्हा ने बताया कि इस डेमोंसट्रेशन सेंटर के माध्यम से अनुमंडल क्षेत्र के सभी योग्य मतदाता वोटिंग प्रक्रिया को व्यावहारिक रूप से समझ सकते हैं

By Abhishek shaswat | July 17, 2025 4:57 PM
an image

हाजीपुर. महनार निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी ने अनुमंडल इवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर का उद्घाटन अनुमंडल कार्यालय परिसर में किया. अनुमंडल पदाधिकारी नीरज सिन्हा ने बताया कि इस डेमोंसट्रेशन सेंटर के माध्यम से अनुमंडल क्षेत्र के सभी योग्य मतदाता वोटिंग प्रक्रिया को व्यावहारिक रूप से समझने के लिए वोट देकर इसकी कार्य प्रणाली से अवगत हो सकते हैं. यह डेमोंसट्रेशन सेंटर प्रत्येक कार्य दिवस पर 10:00 पूर्वाह्न से 5:00 अपराह्न तक खुला रहेगा. भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश में मतदाता जागरूकता व प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है एवं अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी यह अनुरोध रहेगा कि सभी लोग डेमोंसट्रेशन सेंटर पर आकर वोटिंग की सहज प्रक्रिया को आसानी से समझे और इसकी भ्रांतियां को दूर करने में भारत निर्वाचन आयोग का सहयोग करें. कोई भी मतदाता यहां आकर ईवीएम, वीवी पैट से मतदान करने की प्रक्रिया या ईवीएम व वीवी पैट से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. सभी उपस्थित अधिकारी व कर्मी द्वारा एक-एक वोट डालकर ईवीएम व वीवी पैट का प्रयोग किया गया. इस अवसर पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी महनार , अनुमंडल कार्यालय के कर्मी एवं मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version