hajipur news. राज्य में इस बार बनेगी इंडिया की सरकार : तेजस्वी

चकठकुर्सी कुसियारी गांव में सड़क दुर्घटना में मृत चार लोगों के परिजनों से मिलने पहुंचे थे तेजस्वी, गणेश राय के घर पर परिजनों से मिल कर उन्हें ढांढस बंधाया

By GANGESH GUNJAN | April 20, 2025 5:16 PM
an image

बिदुपुर. बिदुपुर के चांदपुरा सैदाबाद में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार बिहार में इंडिया एलायंस की सरकार बनने जा रही है. इस बार एनडीए की सरकार नहीं बनने वाली है. वे यहां एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होने आये थे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में असली मुद्दे गरीबी, बेरोजगारी, पलायन हैं. जिस हिसाब से अपराध बढ़ रहा है, बेरोजगारी बढ़ रही है, भ्रष्टाचार बढ़ रहा है, सरकार अचेत अवस्था में है, हर जगह प्रशासनिक व वित्तीय अराजकता बढ़ रही है, इससे बिहार के लोग बड़े गुस्से में हैं, बीस साल की सरकार को हटाने का काम आने वाले चुनाव में बिहार की जनता करेगी. इससे पूर्व वे चकठकुर्सी कुसियारी गांव में सड़क दुर्घटना में मृत चार लोगों के परिजनों से मिलने पहुंचे. गणेश राय के घर पर परिजनों से मिल कर उन्हें ढांढस बंधाया. इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम, पीएस प्रीतम कुमार, युवा राजद नेता उत्पल यादव, प्रदेश महासचिव नागेंद्र प्रसाद सिंह, महेश चौरसिया, इंजीनियर सुनील कुमार, युवा राजद जिलाध्यक्ष संजय पटेल, बैद्यनाथ चंद्रवंशी, प्रदेश महासचिव देव कुमार चौरसिया, निर्दोष यादव, राकेश रमन चौबे, राज कुमार यादव, रवि चौरसिया, राज किशोर यादव, देवराज सिंह, नंदू सिंह, पैक्स अध्यक्ष कन्हैया कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य कौशल कुमार यादव, पूर्व उप प्रमुख अशर्फी राय, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष उदय प्रकाश सिंह, राजद नेता रंजीत यादव, सरोज कुमार निराला, जिला महासचिव बबलू झा, बलराम गिरी, ललन साहू, प्रिंस कुमार आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version