hajipur news. जैसलमेर में ट्रेनिंग के दौरान घायल आर्मी जवान की इलाज के दौरान गयी जान
सराय थाना क्षेत्र के पौड़ा मदन सिंह गांव निवासी मनोज रजक के 40 वर्षीय पुत्र थे पंकज कुमार, आज पहुंचेगा पार्थिव शरीर
By Shashi Kant Kumar | July 18, 2025 11:01 PM
सराय. सराय थाना क्षेत्र के पौड़ा मदन सिंह गांव निवासी व आर्मी के जवान की राजस्थान के जैसलमेर जिले में ट्रेनिंग के दौरान मौत हो गयी. जवान की पहचान मनोज रजक के 40 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार के रूप में की गयी है. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मृत जवान के दरवाजे पर जुट गयी. सभी लोग परिजन को संभालने में जुटे हैं. वे पार्थिव शरीर के पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं.
सात जुलाई को हुई थी घटना
परिजनों ने बताया कि पंकज राजस्थान के जैसलमेर जिले में तैनात था. सात जुलाई को सूचना मिली की ट्रेनिंग के दौरान समुद्र में टैंकर में पानी घुसने के कारण बेहोश हो गया हैं. अस्पताल में इलाज जारी हैं. सूचना मिलते ही परिजन राजस्थान के लिए रवाना हो गये. इलाज के दौरान 16 जुलाई को जवान की मौत हो गयी. राजस्थान से कानूनी प्रक्रिया के बाद शुक्रवार संध्या में आर्मी के हवाई जहाज से शव और परिजन को पटना लाया जायेगा. जहां से दानापुर कैंट ले जाकर शनिवार सुबह सड़क मार्ग से पैतृक गांव पहुंचेगा. शनिवार को ही कोनहारा घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .