जंदाहा. तीसीऔता थाना क्षेत्र के सुरेश चौक-डभैच्छ सड़क में बिझरौली नूनफर के समीप तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गयी. मृतक की पहचान बिझरौली निवासी 60 वर्षीय विनोद पोद्दार के रूप में की गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं घटना से लोग आक्रोशित हो गये और मृतक का शव घर पहुंचते ही शनिवार की दोपहर घटनास्थल के समीप सड़क जाम कर दिया. आक्रोशित लोग मृतक के आश्रित को पर्याप्त मुआवजा दिए जाने की मांग पर डटे थे. वहीं घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय थाना की पुलिस क्षेत्र के लोगों के सहयोग से आक्रोशित लोगों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम विनोद पोद्दार दूध देकर सेंटर से वापस घर लौट रहा था. उसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से उन्हें जोरदार ठोकर मार दिया. जिससे वह गंभीर जख्मी होकर सड़क पर गिर गये. स्थानीय लोगों ने आनन- फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थित को देखते हुए परिजन बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर ले गये. जहां इलाज के दौरान शनिवार के दोपहर उसकी मौत हो गयी. शव घर पर पहुंचते ही स्थानीय आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर तथा बास बल्ला से घेरकर एवं टायर जलाकर घटनास्थल के पास सड़क को जाम कर दिया. बताया जाता है कि शुक्रवार के शाम ही घटना के समय स्थानीय लोगों द्वारा धक्का मारने वाले बाइक सवार को पकड़ लिया गया था. जिसे पुलिस अपने कब्जे में ले ली थी. वहीं दुर्घटनाग्रस्त बाइक स्थानीय लोगों ने अपने पास ही रखा था. सड़क जाम की सूचना पर थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सत्यार्थी दलबल सहित घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को नियम अनुसार उचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. घटना को लेकर मृतक के परिजनों में कोहराम मची है. घटना की सूचना पर पहुंचे सगे संबंधी एवं आसपास के लोग शोक संतृप्त परिजनों को संभालने में लगे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें