हाजीपुर. दिग्घी स्थित देवचंद महाविद्यालय में मनोविज्ञान विभाग द्वारा स्मार्ट क्लास रूम में छात्र-छात्राओं के मनोबल और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए एक प्रेरणादायक फिल्म दिखायी गयी. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार ने अपने विचार रखते हुए कहा कि इच्छा शक्ति से हर मुसीबत का सामना करते हुए अपने सपनों को पूरा किया जा सकता है. कार्यक्रम की संयोजक मनोवैज्ञानिक विभागाध्यक्ष डॉ अवंतिका ने करते हुए कहा कि आज के तनावपूर्ण वातावरण में जहां छात्र-छात्राएं दबाव सह नहीं पाते और वातावरण की अपेक्षाओं के कारण दुश्चिन्ता, अवसाद के शिकार हो जाते हैं. अतः यह जरूरी हो जाता है कि उनके तनाव को कम किया जाए और मनोबल बढ़ाया जाये ताकि आत्महत्या जैसी घटनाओं को कम किया जा सके. मनोविज्ञान विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ रिंकु कुमारी ने कहा कि हमें जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए. प्रो मंतशा ने जीवन के संवेगात्मक पक्ष पर विचार रखा. डॉ नीतू कुमारी ने छात्र-छात्राओं को दृढ़ संकल्प के साथ अपने सपनों को पूरा करने की बात कही. धन्यवाद ज्ञापन मनोविज्ञान विभाग की प्राध्यापिका डॉ स्वाती कुमारी ने किया. इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें