हाजीपुर. शनिवार को जिला परिषद सभागार में जिला परिषद सदस्यों की सामान्य बैठक आयोजित की गयी. बैठक में आम लोगों से जुड़ी कई मुद्दों पर गहन चर्चा की गयी. समस्याओं को जल्द से जल्द निराकरण करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया. बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष आशुतोष कुमार दीपू ने की. बैठक में मुख्य रूप से शिक्षा, बिजली विभाग से संबंधित मुद्दा उठाया गया. वहीं, वैशाली से महुआ होते हुए जंदाहा तक हो रही वाया नदी की उड़ाही, स्वास्थ्य केंद्रों से संबंधित मामले, आंगनबाड़ी केंद्र और अन्य विभागों से जुड़ी समस्याओं को सदस्यों ने बारी -बारी से रखा. समस्या सुनने के बाद अध्यक्ष ने संबंधित पदाधिकारी को तलब करते हुए समस्याओं का जल्द निवारण करने का निर्देश दिया. बैठक में 15 वें वित्त आयोग और छठी वित्त आयोग की योजनाओं पर भी चर्चा की गयी. बैठक में मुख्य रूप से कार्यपालक पदाधिकारी कुंदन कुमार, उपाध्यक्ष मनोज कुमार यादव, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी आदित्य विक्रम, जिला अभियंता अमरिंदर, सिविल सर्जन, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता, जल संसाधन के कार्यपालक अभियंता सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे. जो पदाधिकारी उपस्थित नहीं थे उन पर विभागीय कार्रवाई करने का प्रस्ताव लिया गया. साथ ही जिला परिषद के दुकानों पर लंबित राशि को यथाशीघ्र जमा करने का निर्णय लिया गया. एक महीने के अंदर पैसा जमा नहीं होने पर दुकान का एग्रीमेंट रद्द कर नया एग्रीमेंट करने का निर्देश दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें