हाजीपुर. गांधी सेतु पर जाम के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हाजीपुर की ओर से पटना जाने वाला सेतु का पूर्वी लेन शुक्रवार की सुबह से ही जाम हो गया. इससे पटना जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. वहीं दर्जनों गाड़ियां चार घंटे से भी अधिक समय तक जाम में फंसी कराहती रही. सेतु एवं हाई-वे पर इस कदर जाम लगी थी कि जगह-जगह तैनात ट्रैफिक एवं थाना की पुलिस भी कड़ी धूप में पसीना से तर होकर जाम हटाने में जुटी रही. हाजीपुर रामाशीष चाैक से मुजफ्फरपुर, छपरा, एवं पटना की ओर जाने वाली सभी मार्गों पर रुक-रुक कर लग रही जाम के कारण भीषण गर्मी में लोगों का बुरा हाल हो गया है. सबसे अधिक परेशानी बस में बैठे सवारियों के साथ मरीजों को लेकर पटना जाने वाली एंबुलेंस चालकों को हो रही है. सेतु पर जाम लगने के कारण हाजीपुर शहर को जोड़ने वाली हाई-वे पर वाहनों की कतार रामाशीष चौक से लेकर पुलिस लाइन होते हुए एकारा तक, बीएसएनएल गोलंबर होते हुए गांधी सेतु से पटना तक वाहनों की लाइन लगने के कारण पूरे शहर में महाजाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें