हाजीपुर. जिला विधिज्ञ संघ भवन में अधिवक्ताओं की बैठक हुई. बैठक में जंदाहा प्रखंड क्षेत्र में लव जिहाद एवं हिंदू बालिकाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की घटना में कड़ी कार्रवाई की मांग जिला प्रशासन से की गयी. अधिवक्ताओं ने कहा कि जंदाहा थाना क्षेत्र में जिस प्रकार की घृणित घटना घटी है, वह बेहद शर्मनाक है और इसमें संलिप्त सभी दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए. बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिवक्ता विजय कृष्ण प्रकाश ने कहा कि घटना के बाद एफआइआर दर्ज करने, पीड़ित लड़की का बयान न्यायालय में दर्ज कराने और मेडिकल जांच कराने में पुलिस की ओर से असाधारण विलंब किया गया, जो बेहद चिंताजनक है. ऐसे पुलिस पदाधिकारी को भी आरोपित बनाया जाये. वहीं, संचालन कर रहे भाजपा किसान मोर्चा बिहार प्रदेश मीडिया प्रभारी हरेश कुमार सिंह ने कहा कि मुख्य अभियुक्त की महिला मित्र और अन्य सहयोगियों को भी हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जाये. पीड़ित लड़कियों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जाये और सभी दोषियों पर स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दी जाये. उन्होंने बिहार सरकार से लव जिहाद की बढ़ती घटनाओं पर कठोर कानून बनाने की भी मांग की और आम जनता से इस मुद्दे पर मुखर होकर विरोध दर्ज कराने की अपील की.
संबंधित खबर
और खबरें