देसरी. देसरी प्रखंड के उफरौल चकारम में स्थित अहिरावण हनुमान मंदिर में आयोजित अष्टयाम यज्ञ को लेकर गुरुवार को कलशयात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु कलश माथे पर लेकर किचनी, देसरी बाजार, जफराबाद होते हुए यज्ञ स्थल तक पहुंचे. घोड़ा-बैंड-बाजे के साथ कलश यात्रा भव्य रूप से निकाली गयी. जगह-जगह खड़े होकर लोग कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का स्वागत कर रहे थे. यज्ञ समिति के सदस्यों ने बताया कि 11 अप्रैल को अष्टयाम यज्ञ प्रारंभ होगा और 12 अप्रैल को यज्ञ की पूर्णाहुति होगी. यहां सैकड़ों वर्षों से महावीर जयंती के मौके पर अष्टयाम यज्ञ का आयोजन होता आ रहा है. यज्ञ को लेकर क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें