Bihar: हाजीपुर में बेटे को खोजने निकले मजदूर की दर्दनाक मौत, मुहर्रम जुलूस के दौरान DJ ट्रॉली की चपेट में आए पिता

Bihar: हाजीपुर में मुहर्रम जुलूस के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया. 10 साल के बेटे को खोजते हुए एक मजदूर DJ ट्रॉली की चपेट में आ गया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया.

By Anshuman Parashar | July 7, 2025 5:54 PM
an image

Bihar: बिहार में हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह मुहर्रम के ताजिया जुलूस के दौरान एक हृदय विदारक हादसा हो गया. दिग्घी काला पूर्वी ओवरब्रिज पर निकल रहे DJ जुलूस के बीच एक 35 वर्षीय मजदूर मोहम्मद जव्वार की मौत ट्रॉली के पहिए की चपेट में आने से हो गई.

बेटे की तलाश में निकले थे, खुद की जान गंवाई

मोहम्मद जव्वार अपने 10 साल के बेटे को ढूंढने के लिए घर से निकले थे जो ताजिया जुलूस देखने गया था. जुलूस की भीड़ और शोरगुल के बीच जब वह DJ ट्रॉली के पास पहुंचे तभी अचानक संतुलन बिगड़ा और ट्रॉली का चक्का उन्हें कुचलता चला गया.

अस्पताल में मिली मौत की खबर

घायल अवस्था में लोगों ने उन्हें तत्काल हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की खबर जैसे ही परिवार को लगी, घर में कोहराम मच गया.

तीन बच्चों के पिता थे मोहम्मद जव्वार

मृतक दौलतपुर गांव के रहने वाले थे. परिवार में चार भाई और एक बहन हैं, जिनमें वे दूसरे नंबर पर थे. उनके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं एक बेटी और दो बेटे. परिवारवालों ने बताया कि जव्वार हमेशा अपने बच्चों के प्रति बेहद संवेदनशील और जिम्मेदार थे. मामी अजमेरी खातून ने बताया कि, ‘सुबह जब बेटा नहीं मिला तो वो फिक्र में निकल पड़े. लेकिन किसे पता था कि वो खुद कभी वापस नहीं आएंगे.’

Also Readबिहार में वोटर लिस्ट अपडेट को तेजस्वी ने बताया ‘वोटबंदी’, फर्जी वोट जोड़ने और गरीबों के वोट काटने का आरोप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version