hajipur news. पुरखौली पंचायत में बंद घर से लाखों की चोरी

घटना की सूचना मिलने के बाद मंगलवार को गृह स्वामी दिल्ली से अपने घर पहुंचे और लालगंज थाना को घटना की जानकारी दी

By Shashi Kant Kumar | June 17, 2025 9:47 PM
feature

लालगंज नगर. बीते रविवार की रात पुरखौली पंचायत की कुंवरिया गांव के वार्ड 2 स्थित में अज्ञात चोरों ने एक बंद घर से लाखों रुपए के सामान समेत नगदी रुपए और लाखों रुपए के कीमती आभूषण की चोरी कर लिया. घटना की जानकारी गृहस्वामी स्वामी को स्थानीय लोगों ने दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मंगलवार को गृह स्वामी दिल्ली से अपने घर पहुंचे और लालगंज थाना को घटना की जानकारी दी. सूचना पर लालगंज थाना की पुलिस ने दलबल के साथ पहुंचकर जांच पड़ताल किया और अज्ञात चोरों की खोज भी में जुट गए. मिली जानकारी के अनुसार पुरखौली पंचायत की वार्ड संख्या दो कुंवारिया गांव में मदन तिवारी के बंद घर से चोरों ने लाखों रुपए के सामान समेत आभूषण नगदी की चोरी कर ली. घटना रविवार की है, जब स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी गृह स्वामी को दी तब सूचना मिलने के बाद गृहस्वामी अपने घर पहुंच कर पुलिस को घटना की जानकारी दी. गृह स्वामी ने बताया कि बीते शनिवार को स्थानीय लोगों द्वारा जानकारी दी गई कि उनके घर के गेट का ताला टूटा हुआ है और घर में सामान इधर-उधर तितर बितर है. सूचना मिलते हैं दिल्ली से चलकर अपने घर पहुंच कर देखा और घटना की जानकारी पुलिस को दी. मदन तिवारी ने बताया की अज्ञात चोर घर के पीछे से आंगन में घुसे और अंदर के दरवाजे का ताला काटकर कमरे से चार पांच सूटकेस, ट्रंक,आलमीरा आदि से कुछ नकदी, कीमती आभूषण, महंगे कपड़े आदि को चोरी कर ले गए. ट्रंक सूटकेस कुछ कपड़े आदि सामान को इधर उधर फेंक दिया. रविवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने घर का कटा ताला और बिखरा पड़ा सामान देखा तो सूचना दी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version