hajipur news. महुआ में अंतिम दिन 19 प्रत्याशियों ने उपचुनाव के लिए किया नामांकन

नामांकन के दौरान प्रखंड कार्यालय परिसर में चहलकदमी बनी रही, समर्थक अपने उम्मीदवारों के पक्ष में जिंदाबाद के नारे लगाते रहे

By RATNESH KUMAR SHARMA | June 20, 2025 6:35 PM
an image

महुआ. महुआ प्रखंड क्षेत्र में पंचायत उप चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन विभिन्न पंचायतों से अलग-अलग पदों के लिए 19 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस दौरान प्रखंड कार्यालय परिसर में चहलकदमी बनी रही. समर्थक अपने उम्मीदवारों के पक्ष में जिंदाबाद के नारे लगाते रहे. जानकारी के अनुसार पंचायत उप चुनाव को लेकर जारी नामांकन प्रक्रिया के छठे और अंतिम दिन शुक्रवार को गौसपुर चकमजाहिद पंचायत से मुखिया पद के लिए रिंकू देवी, विभा राय, काजल कुमारी, मीरा कुमारी मिनी, अनीता देवी, सुनीता कुमारी, हसनपुर ओस्ती पंचायत से सरपंच पद के लिए अनिल चौधरी, संजय कुमार, अमित कुमार, समसपुरा पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद के लिए शारदा देवी, कांति देवी और मानती देवी ने नामांकन किया. जबकि, कन्हौली धनराज पंचायत से पंच पद के लिए इंदु देवी, कन्हौली विशनपरसी पंचायत से लक्ष्मी देवी, जलालपुर गंगटी से सिंधु देवी, शेरपुर मानिकपुर में गुड़िया कुमारी तथा हेमंत कुमार ने पर्चा दाखिल किया. वही वार्ड सदस्य पद के लिए रुसूलपुर मोबारक पंचायत से सिया देवी, समसपुरा से शुरतन राय ने नामांकन पर्चा दाखिल किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version