hajipur news. बांथु में कल से सात मई तक होगा श्री श्री 1008 कुण्डीय लक्ष्मीनारायण महायज्ञ

30 अप्रैल को प्रसिद्ध गायिका देवी और भरत शर्मा का जागरण भी आयोजित किया जायेगा

By GANGESH GUNJAN | April 27, 2025 5:31 PM
an image

भगवानपुर.

भगवानपुर प्रखंड के बांथु गांव में 29 अप्रैल से सात मई तक श्री श्री 1008 कुण्डीय लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का आयोजन होगा. इसमें त्रिदंडी जी महाराज, वेदमूर्विनंद सरस्वती, लक्ष्मणाचार्य फलहारी जी आदि का प्रवचन होगा. आयोजन के लिए 21 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर 51 सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. साथ ही एक ऊंचे टावर का निर्माण कराया गया है, जहां से पूरे मेला क्षेत्र पर नजर रखी जायेगी. श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए डिस्को झूला, मौत का कुआं और जायंट व्हील झूला सहित विभिन्न खेल-तमाशों की व्यवस्था की गई है. श्रद्धालुओं के रहने और भंडारे की भी समुचित व्यवस्था की गयी है. यज्ञ में 251 देवी-देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित की जायेंगी. 29 अप्रैल को कलश स्थापना कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 1000 से अधिक महिलाओं, युवतियों और युवाओं ने नामांकन कराया है. महायज्ञ के सफल आयोजन की जिम्मेदारी आचार्य सुजीत कुमार शास्त्री उर्फ मिट्ठू बाबा, विवेक पांडेय और काशी के आचार्य रामनाथ मिश्र को सौंपी गई है. यज्ञ के दौरान प्रतिदिन शाम को वृंदावन की रासलीला मंडली कृष्णलीला का प्रदर्शन करेगी. 30 अप्रैल को प्रसिद्ध गायिका देवी और भरत शर्मा का जागरण भी आयोजित किया जायेगा.
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version