hajipur news. छापेमारी में दुकानों से मिली शराब व बियर, पांच दुकानें सील, महिला गिरफ्तार
जुड़ावनपुर थाना की पुलिस ने एएलटीएफ की सूचना पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए वीरपुर गांव स्थित किराना एवं हार्ड वेयर दुकान में छापेमारी कर बियर व अंग्रेजी शराब बरामद की है
By Abhishek shaswat | June 4, 2025 6:53 PM
राघोपुर. जुड़ावनपुर थाना की पुलिस ने एएलटीएफ-1 की सूचना पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए वीरपुर गांव स्थित किराना एवं हार्ड वेयर दुकान में छापेमारी कर बीयर एवं अंग्रेजी शराब बरामद की है. इसके साथ ही एक महिला को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पुलिस ने दो मार्केट मालिक एवं दुकानदार पर प्राथमिकी कराई है. इस दौरान पुलिस ने किराना दुकान एवं हार्ड वेयर दुकान के गोदाम से 12 लीटर बीयर एवं लगभग 14.5 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की.
पुलिस देख भागने लगे आरोपित भाई-बहन
तलाशी के दौरान प्रियंका कुमारी के किराना दुकान में काउंटर के नीचे में 3 बोतल, रामाशंकर राय के हार्डवेयर दुकान में 2 बोतल, रामाशंकर राय के हार्डवेयर दुकान के पाइप लोहा स्टोर से 10 बोतल, रामाशंकर राय के दुकान से एक उजला रंग का हायर कंपनी का डीप फ्रीजर के अंदर से 08 पीस, रामाशंकर राय के पाइप गोदाम से 21 बोतल शराब बरामद किया गया. बरामद बीयर एवं अंग्रेजी शराब फोर सेल इन वेस्ट बंगाल एवं उत्तर प्रदेश का बताया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि रमाशंकर राय के मार्केट में कुल छह दुकान हैं, जिनमें से पांच दुकानों में अवैध शराब पायी गयी, जिनको सुरक्षार्थ सील किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .