Lok Sabha Elections: अडानी-अंबानी मामले में चिराग पासवान ने कांग्रेस को घेरा, बोले- चुप्पी बोल रही सच्चाई
Lok Sabha Elections: लोजपा रामविलास के अध्यक्ष और हाजीपुर से उम्मीदवार चिराग पासवान ने अडानी-अंबानी मामले में कांग्रेस को घेरा है. उन्होंने कहा है कि चुनाव के समय गांधी परिवार की चुप्पी बोल रही है कि उनका आरोप लगत था.
By Ashish Jha | May 9, 2024 12:26 PM
Lok Sabha Elections: पटना. लोजपा रामविलास के अध्यक्ष और हाजीपुर से एनडीए उम्मीदवार चिराग पासवान ने अडानी-अंबानी मामले में कांग्रेस पर हमला बोला है. अडानी- अंबानी मामले में कांग्रेस की चुप्पी पर चिराग पासवान ने कहा है कि गांधी परिवार के अचानक इस मामले में चुप होना इस मामले की सच्चाई बता रही है. चिराग पासवान ने कहा है कि, कांग्रेस के वह लोग जो रोज अडानी-अम्बानी का नाम लेकर हमलोगों को ये लोग घेरने का काम करते थे. अडानी -अंबानी को लेकर कई तरह की बातें करते थे, वह लोग आज चुप क्यों हैं. उनको (कांग्रेस ) बताना चाहिए न आखिर चुनाव के बीच समय में वह लोग इन मुद्दों को ही उठाना क्यों बंद कर दिया.
पीएम मोदी ने उठाया था मुद्दा
तेलंगाना में लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात का जिक्र किया था कि जब से चुनाव शुरू हुआ है, तो कांग्रेस पार्टी के शहज़ादे (राहुल गाँधी) ने अडानी और अम्बानी को गाली देना बंद कर दिया है. पिछले पांच साल से कांग्रेस के शहज़ादे सुबह उठते ही अडानी-अम्बानी की माला जपने लगते थे, लेकिन अचानक उन्होंने अडानी अम्बानी नाम लेना बंद कर दिया, ज़रूर दाल में कुछ काला है. पीएम मोदी ने इस मुद्दे पर बोलते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस इन उद्योगपतियों से काला धन लिया है.
हाजीपुर में पत्रकारों से बात करते हुए लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने कहा कि पिछले एक साल से यह लोग हर जगह पार्लियामेंट से लेकर जहां भी मौका मिलता था, एक ही बात बोलते थे कि अडानी अंबानी ने सरकार को ऐसा तो सरकार को वैसा. अब आज चुनाव के समय में क्यों नहीं बोल रहे हैं. कांग्रेस के इस रवैये से अब तो यह साफ हो गया है कि उनके तरफ से जो हम लोगों पर आरोप लगाए जाते थे, वह आप गलत है और इसमें कहीं कोई सच्चाई नहीं थी. जनता के सामने कांग्रेस की चुप्पी से कांग्रेस का झूठ उजागर हो चु है.
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .