hajipur news. गर्मी की छुट्टी खत्म होने के बाद ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट
ट्रेन में बर्थ नहीं मिलने लोग परेशान, बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट, वैशाली सुपरफास्ट, लिच्छवी एक्सप्रेस, गरीब रथ में लंबी वेटिंग लिस्ट
By Shashi Kant Kumar | June 29, 2025 11:07 PM
हाजीपुर. गर्मी की छुट्टी खत्म होने के बाद जहां एक तरफ अपने परिवार के साथ बाहर गए लोग छुट्टियों के बाद अपने घर वापस लौट रहे हैं. जिससे ट्रेनों में रेल यात्रियों की भीड़ बढ़ गयी. सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट के कारण यात्रियों को टिकट मिलने में काफी परेशानी हो रही है. खास कर दिल्ली, मुंबई, पंजाब और कोलकाता से बिहार की तरफ आने वाली ट्रेनों के स्लीपर और एसी क्लास में लंबी वेटिंग चल रही है.
हाजीपुर स्टेशन पर तत्काल टिकट के लिए लंबी लाइन
दिल्ली, मुंबई, पंजाब और कोलकाता और गुजरात से बिहार की तरफ आने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट होने के कारण तत्काल आरक्षण के लिए लंबी लाइन लग रही है. हाजीपुर स्टेशन पर तत्काल आरक्षण का टिकट लेने के लिए लोग अहले सुबह से ही स्टेशन पर पहुंच कर लाइन लगा रहे है. मगर अहले सुबह से लाइन लगा कर टिकट की चाह में पहुंचने वालों को सुबह कांउटर खुलने के कुछ देर बाद तत्काल आरक्षण टिकट बंद होने के कारण लोगों को मायूस होकर घर लौटना पड़ रहा है.
स्पेशल ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण दूसरी ट्रेनों में ले रहे टिकट
बताया जाता है कि स्पेशल ट्रेनों का परिचालन समय पर नहीं हो पा रहा है. इस कारण इन ट्रेनों का परिचालन कभी कभी घंटों लेट हो रहा है. इस कारण यात्री इन ट्रेनों की अपेक्षा सुपर फास्ट या नियमित ट्रेनों का टिकट लेने के लिए उत्साहित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .