महनार. महनार विधिज्ञ संघ का सत्र 2025-27 के लिए द्विवार्षिक चुनाव प्रक्रिया जारी है. इस चुनाव में 20 प्रत्याशियों में से सात उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है. यह जानकारी चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से दी. निर्वाची पदाधिकारियों के अनुसार, विभिन्न पदों पर सात प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इनमें उपाध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह, कमल प्रसाद सिंह और कृष्ण कुमार निराला निर्विरोध चुने गये हैं. इसी तरह, अंकेक्षक पद पर रंजीत कुमार मिश्रा निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. कार्यकारिणी सदस्य के तीन पदों पर मणिपाल, पंकज कुमार और रजनीश रौशन को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें