Raghopur: राघोपुर में गंगा नदी में बड़ा हादसा, नहाने के दौरान बहे भाई-बहन
Raghopur: जहांगीरपुर निवासी उदय सिंह के पुत्र आयुष कुमार और पुत्री अनुप्रिया अपनी मां के साथ गंगा नदी में स्नान करने के लिए गए थे. गंगा नदी में स्नान करने के क्रम में पैर फिसने की वजह से दोनों गहरे पानी में चले गए और दोनों भाई-बहन नदी में बह गए.
By Ashish Jha | May 4, 2025 1:07 PM
Raghopur: राघोपुर. राघोपुर प्रखंड के रुस्तमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जहांगीरपुर में गंगा नदी में नहाने के दौरान भाई-बहन बह गए. मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली. इसके बाद नदीं के पास लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. स्थानीय लोगों की मदद औक कड़ी मशक्कत के बाद नदी से 12 वर्षीय आयुष कुमार को बाहर निकाला गया. परिवार वालों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए पटना अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, अनुप्रिया की खोजबीन नदी में की जा रही.
नदी में नहाने गये थे दोनों भाई बहन
मिली जानकारी के अनुसार जहांगीरपुर निवासी उदय सिंह के पुत्र आयुष कुमार और पुत्री अनुप्रिया अपनी मां के साथ गंगा नदी में स्नान करने के लिए गए थे. गंगा नदी में स्नान करने के क्रम में पैर फिसने की वजह से दोनों गहरे पानी में चले गए और दोनों भाई-बहन नदी में बह गए. स्थानीय गोताखोरों की मदद से भाई को नदी से निकाला गया, लेकिन बहन की तलाश जारी है. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है.
लड़की की तलाश जारी
मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीण एवं परिवार वाले गंगा किनारे पहुंच गए. स्थानीय लोगों की मदद से आयुष कुमार को बाहर निकाला गया. इलाज के लिए उसे अस्पाताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, लड़की की तलाश अभी भी जारी है. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी रुस्तमपुर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार एवं एसडीआरएफ टीम को दी. स्थानीय लोगों की मदद से लड़की की खोज भी नदी में की जा रही है.
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .