हाजीपुर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर पंचायत में बूथ स्तरीय बैठक का आयोजन सोमवार को वैशाली विधानसभा के गोरौल की दो पंचायतों कटरमाला और सोंधोदुल्ह में पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में किया गया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जदयू के जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह शामिल हुए. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि जदयू एक ऐसी पार्टी है, जिसने हर बूथ पर सामाजिक समीकरण का ख्याल रखते हुए हर जात-धर्म के लोगों को पार्टी संगठन, बीस सूत्री, विभिन्न आयोगों एवं बूथ कमेटी में स्थान दिया है. बैठक में 2025 से 2030 फिर से नीतीश और 2025 में 225 के नारे लगाए गये और मुख्यमंत्री के किये गये कार्यों को जन-जन में पहुंचाने का निर्देश दिया गया. इस दौरान गंगा पर सबसे लंबा एक्स्ट्रा डोज केबल स्टे पुल राघोपुर में बनने पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया गया. जिलाध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा कच्ची दरगाह–बिदुपुर छह लेन गंगा पुल परियोजना का लोकार्पण सोमवार को किया गया है, जो 19 किमी लंबी संपूर्ण परियोजना है. बैठक में मुख्य रूप से कार्यक्रम प्रभारी सुरेंद्र राजभर, प्रखंड अध्यक्ष भगवान सिंह,अविनाश कुमार लड्डू, मुखिया रमेश चन्द्र साह और मुन्नी देवी, त्रिविक्रम प्रसाद, अमन मेहता, सचिन कुमार, लक्ष्मी कुमारी, वीर सिंह पटेल, बुधन सिंह, राजकुमार सिंह सहित बूथ कमेटी के सदस्य मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें