hajipur news. बाेरे में लेकर चलता था औजार, जहां जरूरत पड़ी बना दिया हथियार
नालंदा के सुरेश कुमार के रूप में हुई आरोपित की पहचान, उसके पास से पुलिस ने चार कट्टे, एक कारतूस व कट्टा बनाने वाले कई सामान बरामद किये
By Shashi Kant Kumar | May 30, 2025 11:38 PM
हाजीपुर. रुस्तमपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक चलंत गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई के दौरान एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान पुलिस ने चार देसी कट्टा के साथ कट्टा बनाने वाला सामान भी बरामद किया है. आरोपित से पूछताछ के बाद पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है.इस संबंध में रुस्तमपुर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने पूछे जाने पर बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम पुरुषोत्तमपुर गंगा नदी के किनारे में झाड़ी से अवैध देसी कट्टा बनाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. इसकी पहचान सुरेश कुमार, पिता राधे साह, ग्राम चिकसौरा बाजार, थाना-चिकसौरा जिला नालंदा के रूप में हुई है. इसके पास से पुलिस ने चार देसी कट्टा, 01 कारतूस एवं कट्टा बनाने वाले कई सामान के साथ गिरफ्तार किया है. इसके पास से पुलिस ने ड्रिल मशीन, डायस, रेंती, छेनी, हथौड़ी आदि बरामद किया है.बोरा में
सामान रख घूमता था आरोपित, कुछ ही देर में असेंबल करता है देसी कट्टा
पुलिस खोज रही मुंगेर, नालंदा और वैशाली कनेक्शन
आरोपित की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की कई टीमें आरोपित से पूछताछ कर रही है. पुलिस इससे वैशाली, मुंगेर और नालंदा कनेक्शन खंगालने में जुटी है. पुलिस इस बात की भी जानकारी लेने का प्रयास कर रही है कि आरोपित ने अब तक किन- किन लोगों को हथियार का सप्लाई किया है. पुलिस ये भी खोजने का प्रयास कर रही है कि असेंबल करने वाला सामान भी इसे कहां से और कैसे मिल रहा है. पुलिस इस पूरे चेन को खंगालने में जुट गई है.
पिछले वर्ष जून 2024 में भी रुस्तमपुर में पकड़ी गई थी गन फैक्ट्री
वर्ष 2023 में पहले कोलकाता और बिहार एसटीएफ की मदद से करताहां में पकड़ी गई थी मिनी गन फैक्ट्री
पिछले वर्ष अप्रैल में बिहार एसटीएफ की विशेष टीम एवं कोलकाता एसटीएफ और वैशाली पुलिस की संयुक्त टीम ने करताहां थाना क्षेत्र के लाला नाथ बाबा चौक पर छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया था. छापेमारी के दौरान पांच आरोपितों को हथियार तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार आरोपितों में चार मुंगेर के और एक गंगाब्रिज थाना क्षेत्र का रहने वाला था. पुलिस ने वहां से भारी मात्रा में पिस्टल बनाने के सामान, लेथ मशीन, ड्रिल मशीन, मिलिंग मशीन आदि जब्त किया था.
मुंगेर से बाहर निकल कर दूसरे राज्यों और जिलों में कर रहे हथियार निर्माण
कोलकाता एसटीएफ की मदद से हीं जून 2020 में कटहरा ओपी क्षेत्र में हुआ था मिनी गन फैक्ट्री भंडाफोड़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .