हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के मुफ्ती मुहल्ला में शनिवार की रात बदमाशों ने एक घर पर चढ़कर कई राउंड फायरिंग की. इस घटना में गृह स्वामी बाल-बाल बच गये. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पहुंचकर मामले की छानबीन जुट गई. छानबीन के दौरान पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ कर रही है. इस संबंध में मोहम्मद फरीद ने बताया मुहल्ले के ही मोनू नाम का एक लड़का उनकी बच्ची को तंग करता था, जिसको लेकर उन्होंने शुक्रवार उसे समझाया भी था. शनिवार की रात मोनू तीन-चार लड़कों के साथघर पर पहुंचा और कई राउंड गोलियां चला दी. इस घटना में वह बाल बाल बच गए. गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के सैकड़ों लोग जुड़ गये. सूचना पर नगर थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार भी पहुंचे. गृह स्वामी की पहचान पर दो लड़कों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें