महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के नीलकंठपुर गांव के एक लड़की की उसके ससुराल दिघवारा में हत्या कर शव को ठिकाना लगा दिये जाने की शिकायत पुलिस से की गयी है. लड़की पिता ने दिघवारा थाने की पुलिस को लिखित आवेदन देकर पति समेत सात लोगों को नामजद आरोपित बनाते हुए हत्या कर शव गायब कर दिये जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के संबंध में पुलिस को दिये गये आवेदन में नीलकंठपुर निवासी संजय सिंह ने बताया कि अपनी पुत्री ज्योति कुमारी की शादी के दो वर्ष सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र के दिघवारा चकनूर निवासी स्व रामबाबू सिंह के पुत्र सुजीत कुमार के साथ की थी. उस दौरान अपने सामर्थ्य के अनुसार उपहार भी दिया था. शादी के बाद से ही पति समेत परिवार के अन्य लोगों के द्वारा फिर से फ्रिज और डेढ़ लाख रुपये की मांग की जाने लगी. असमर्थता जताने पर 07 जून की रात हत्या कर शव गायब कर दिया है. दिघवारा थानाध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया कि मामले में एक नामजद महिला रिश्ते में मृतिका के जेठानी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए नि:शुल्क टेस्ट का आयोजन
हाजीपुर. प्रखंड क्षेत्र के गदाई सराय में प्रत्येक रविवार को निशुल्क जितेंद्र टेस्ट सीरीज के द्वारा विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए निशुल्क टेस्ट का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में गर्मी के छुट्टी के बीच मैट्रिक एवं इंटर के कई विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच टेस्ट आयोजित किया गया. इस टेस्ट में राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय की कंचन कुमारी प्रथम स्थान प्राप्त की. वहीं बिशुनपुर बालाधारी की संजना कुमारी ने द्वितीय स्थान और तृतीय स्थान भी बिशुनपुर बालाधारी की ही चांदनी कुमारी ने प्राप्त किया. इन छात्राओं को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित स्थानीय शिक्षक सुमन कुमार एवं संचालक जीतेंद्र नाथ ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया. इस दौरान संचालक जीतेंद्र नाथ ने छात्र – छात्राओं को बताया कि गर्मी छुट्टी में विद्यालय के सारा गृह कार्य को पूरा करें, साथ ही इस टेस्ट में जो भी पढ़ने के लिए कहा जाता है और याद करने के लिए बोला जाता है, उसे भी पूरा करें जिससे कि आपके पढ़ाई में निखार आएगा और आपकी परीक्षा की बेहतर तैयारी हो जायेगी. वहीं मुख्य अतिथि ने ऐसे आयोजनों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि निश्चय ही छात्रों के लिए राम बाण साबित होगा। इस टेस्ट सीरीज में भाग लेने से बच्चे में प्रतियोगिता की भावना जागेगी साथ ही पढ़ाई से जुड़ाव भी होगा और एक दूसरे से ज्यादा नंबर लाने की चाहत होगी और वे अच्छी तरह से पढ़ाई कर सकेंगे. टेस्ट में कोमल कुमारी, खुशी कुमारी, अमृता कुमारी, सुमन कुमारी, अस्मिता कुमारी, करीना कुमारी, कंचन कुमारी, राजनंदनी कुमारी समेत दर्जनों छात्र- छात्राओं ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है