hajipur news. विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजनों ने पीट पीटकर हत्या का लगाया आरोप

पातेपुर के हरलोचनपुर सुक्की थाना क्षेत्र के भैरोखड़ा गांव में हुई घटना

By Abhishek shaswat | July 15, 2025 6:26 PM
an image

हाजीपुर. पातेपुर के हरलोचनपुर सुक्की थाना क्षेत्र के भैरोखड़ा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. इस मामले में मृतका के मायकेवालों ने ससुराल वालों पर पीट-पीट कर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों ने दहेज प्रताड़ना के कारण विवाहिता की हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

पांच वर्ष पहले हुई थी शादी

घटना के संबंध में बताया जाता है कि भैरोखड़ा वार्ड-चार के रहने वाले विपिन कुमार की शादी पांच वर्ष पूर्व महुआ थाना क्षेत्र के मंगुराही गांव निवासी संगीता कुमारी के साथ वर्ष 2020 में हुई थी. मायके वालों का आरोप है कि शादी के बाद से ही संगीता को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था. दहेज में एक बुलेट मोटरसाइकिल व सोने की चेन की मांग की जाती थी. कई बार संगीता के साथ मारपीट भी की गयी. लेकिन, मायकेवालों ने मामले को समझा-बुझाकर शांत कर दिया.

मंगलवार की सुबह विवाद के बाद पीटने का आराेप

आरोप है कि मंगलवार के अहले सुबह किसी बात पर अचानक फिर से विवाद शुरू हो गया और विवाहिता की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. विवाहिता की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. आनन-फानन में मायकेवाले जब तक विवाहिता के ससुराल तब तक ससुराल वाले मौके से फरार होने में सफल हो गए थे. बताया जाता है कि मृतका का पति बाहर रहकर कमाता है.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

एसआई लोकेश कुमार, थानाध्यक्ष, हरिलोचनपुर सुक्की

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version