hajipur news. हाइटेंशन तार की चपेट में आने राज मिस्त्री की मौत
मृतक विजय राय बिदुपुर थाना क्षेत्र के कुतबपुर गांव निवासी देवनंद राय का पुत्र था.
By SHEKHAR SHUKLA | August 2, 2025 6:35 PM
हाजीपुर. बिदपुर थाना क्षेत्र के कुतुबपुर गांव में शनिवार की दोपहर हाइ टेंशन तार की चपेट में आने से एक राज मिस्त्री गंभीर रूप से झुलस गया. उसे इलाज के लिए बिदुपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक विजय राय बिदुपुर थाना क्षेत्र के कुतबपुर गांव निवासी देवनंद राय का पुत्र था.
तार हटाने के लिए कई बार की गयी थी शिकायत
मौत की सूचना मिलते ही मचा कोहराम
इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी अपने पति का शव देख चीत्कार मारकर रोने की आवाज सुन आसपास जुटे लोगों की आंखें भी नम हो गयी थी. मृतक के परिजनों ने बताया कि विजय ही अपने घर का एक मात्र सहारा था. वह अपने पीछे अपने चार मासूम छोटे -छोटे बच्चे और पत्नी को छोड़ कर चला गया. उसके जाने के बाद उसके परिवार को देखने वाला कोई नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .