हाजीपुर. बिदुपुर थाना की पुलिस एवं डीआइयू की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोना लूट गिरोह के मास्टर माइंड तथा समस्तीपुर पुलिस के एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को थाना क्षेत्र के भैरोपुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस गिरफ्तार कुख्यात बदमाश बिदुपुर थाना क्षेत्र के दाउदनगर गांव निवासी स्व मोअलाउद्दीन का पुत्र मो साहिल से पूछताछ कर रही है. साहिल की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ के साथ समस्तीपुर तथा वैशाली जिले की पुलिस काफी समय से प्रयास कर रही थी. उसकी गिरफ्तारी के लिए समस्तीपुर पुलिस ने एक लाख रुपये इनाम की घोषणा कर चुकी थी. यह जानकारी एसपी ललित मोहन शर्मा ने प्रेस बयान जारी कर मीडिया को दी.
संबंधित खबर
और खबरें