हाजीपुर. बाढ़ आने पर प्रभावित क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारी की गयी है. नदियों का जल स्तर बढ़ने से बाढ़ आने की आशंंका बनी हुई है. गंगा और गंडक नदी में उफान आने पर जिले के अनेक इलाकों में बाढ़ आ जाती है. उफनती नदियों ने बाढ़ के खतरे को लेकर लोगों की चिंता बढ़ा दी है. ऐसे में, जिले में संभावित बाढ़ और बाढ़ग्रस्त इलाकों में महामारी फैलने की स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. विभाग ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक तैयारी की है. खासकर गर्भवती महिलाओं के प्रसव और गंभीर हालत में रोगियों के इलाज में बाधा नहीं पहुंचे, इस पर विशेष ध्यान देते हुए जरूरी इंतजाम किये गये हैं. सिविल सर्जन डा. श्यामनंदन प्रसाद ने बताया कि जिले में बाढ़-सुखाड़ जैसी आपदा और इससे उत्पन्न होने वाली महामारी की स्थिति में प्रभावित लोगों के उपचार के लिए अस्थायी चिकित्सा शिविरों की कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है. इसके अलावा चलंत मेडिकल कैंपों का भी गठन किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें