Indian Railways: सोनपुर रेल मंडल में मेगा टिकट चेकिंग, एक दिन में वसूला गया 12.58 लाख जुर्माना
सोनपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाकर एक दिन में 2360 लोगों से 12 लाख 58 हजार 585 रुपये का जुर्माना वसूला गया. साथ ही लोगों को बिना टिकट के यात्रा न करने के लिए जागरूक किया गया.
By Anand Shekhar | September 1, 2024 6:12 PM
Indian Railways: पूर्व मध्य रेल क्षेत्र में बिना टिकट या उचित प्राधिकार के यात्रा करने वालों के खिलाफ लगातार मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को सोनपुर रेल मंडल क्षेत्र में मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक चलाए गए मेगा टिकट चेकिंग अभियान के दौरान 2360 लोग बिना टिकट या उचित प्राधिकार के यात्रा करते पकड़े गए. इन सभी लोगों से 12 लाख 58 हजार 585 रुपये जुर्माना वसूला गया.
सुबह 6 से रात 8 बजे तक चला अभियान
बिना टिकट और बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्रियों के खिलाफ शनिवार को चलाए गए मेगा टिकट चेकिंग अभियान के दौरान सीनियर डीसीएम रोशन कुमार की निगरानी में टिकट चेकिंग स्टाफ की अलग-अलग टीम बनाकर मंडल के विभिन्न रेलखंडों पर सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया
इन स्टेशनों पर हुई जांच
चेकिंग अभियान के दौरान सोनपुर रेल मंडल से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में टिकट चेकिंग की गई. इसके अलावा सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, बरौनी, खगड़िया, मानसी, नवगछिया आदि रेलवे स्टेशनों से गुजरने वाली सभी पैसेंजर ट्रेनों के एसी कोच, दिव्यांग कोच, महिला कोच, पेंट्रीकार और अवैध वेंडरों की भी जांच की गई.
टिकट चेकिंग अभियान के दौरान यात्रियों को एटीवीएम और यूटीएस मोबाइल एप से टिकट खरीदने तथा हमेशा टिकट लेकर या उचित प्राधिकारी के साथ यात्रा करने के लिए भी जागरूक किया गया. इस दौरान बताया गया कि रेलवे प्रशासन टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को होने वाली असुविधा और बिना टिकट या उचित प्राधिकारी के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों के कारण रेलवे के राजस्व की हानि को कम करने के लिए भविष्य में भी टिकट चेकिंग अभियान चलाता रहेगा.
इस वीडियो को भी देखें: सिपाही भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की वाहन के धक्के से मौत
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .