hajipur news. बुआ से चेन छीनने का विरोध करने पर बदमाशों ने युवक को मारी गोली, पीएमसीएच रेफर

लालगंज थाना क्षेत्र में लालगंज-सराय मार्ग के रेपुरा बाइपास की घटना, रविवार को होने वाले दादी के श्राद्ध के लिए बाजार से खरीदारी कर लौटने के दौरान हुई वारदात

By Abhishek shaswat | June 28, 2025 6:10 PM
an image

लालगंज नगर. लालगंज थाना क्षेत्र में लालगंज-सराय मार्ग के रेपुरा बाइपास पर एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने चेन छीनने का विरोध करने पर एक युवक को गोली मार दी. गोली मारने के बाद बदमाश सराय की तरफ भाग निकले. बाद में स्थानीय लोगों की मदद से घायल को लालगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के लिए पहले सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया़ वहां युवक की गंभीर स्थिति देख पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर और फिर अस्पताल पहुंची.

कमर के ऊपर बायीं तरफ लगी गोली

गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग जुटे और लालगंज थाना को इसकी सूचना दी. अपराधियों द्वारा गोली मारने की सूचना पर लालगंज थाना पुलिस आनन फानन में घटनास्थल पर पहुंची और घायल को रेफरल अस्पताल पहुंचाया. गोली लगने की सूचना मिलते ही गुलशन के पिता समेत अन्य परिजन रेफरल अस्पताल पहुंचे. यहां चिकित्सक ने घायल का प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल भेज दिया. लेकिन सदर अस्पताल से भी डाक्टर ने युवक को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया.

सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा

गुलशन के पिता ने बताया की उनकी आशा देवी का रविवार को श्राद्धकर्म. गुलशन अपनी दो बुआ और फूफा के सांथ सामान खरीदकर लौट रहा था. इसी क्रम में घटना हुई. अपराधियों में से एक हेलमेट पहने था और पीछे वाला गमछा से मुंह ढंके हुए था. इस संबंध में पूछे जाने पर लालगंज सदर एसडीपीओ-2 गोपाल मंडल ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने परिजनों के साथ पहुंचकर घायल को रेफरल अस्पताल मे भर्ती कराया. अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमराें को खंगाला जा रहा है. जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version