हाजीपुर. शहर के बागमली में मदरसा चौक पर नागरिक अभिनंदन स्वागत समारोह सह जनसंवाद का आयोजन किया गया, जिसमें हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह शामिल हुए. संवाद में हाजीपुर विधायक को बुके देकर स्थानीय लोगों ने स्वागत किया. नागरिक अभिनंदन स्वागत समारोह सह जनसंवाद में नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 9 एवं 10 के लोगों ने अपनी अपनी समस्या विधायक को सुनाया. स्थानीय लोगो ने सीता चौक से मदरसा चौक तक बन रहे नए सड़क के गेट पर बैरिकेडिंग लगाने की मांग की. लोगों का कहना है भारी वजन के ट्रक की आवाजाही से सड़क समय से पहले टूट जायेगी. लोगों ने मदरसा चौक पर हाइ मास्क लाइट और सामूहिक शौचालय की मांग की जिस पर विधायक अवधेश सिंह ने मांगों को सुनकर आश्वस्त किया गया कि समस्याओं का समाधान जल्द होगा. इस मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मो अशरफ हुसैन उपस्थित थे. जनसंवाद में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष असलम आजाद, अब्दुल खालिक, मो इंतखाब, मो तबरेज, अकील अहमद ,जमील अंसारी, फैज खान, सजाद खान, आरिफ जमाल, सागर, तौकीर अहमद, फैसल खान, जमशेद सिद्दीक़ी, मोनू, इरशाद फुल अंसारी, जया खान, गफर खान, अशरफुल हक, जमशेद अहमद, अफजल खान, मजनू अंसारी डब्लू, जफरुद्दीन अंसारी, सितारा खान आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें