hajipur news. बीस सूत्री कार्यालय का विधायक ने किया उद्घाटन

मौके पर विधायक ने कहा कि कार्यालय आम जनता और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच एक मजबूत सेतु के रूप में कार्य करेगा

By KAIF AHMED | August 2, 2025 7:44 PM
an image

गोरौल.

प्रखंड परिसर में बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति कार्यालय का उद्घाटन शनिवार को वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल ने फीता काटकर किया. इस मौके पर विधायक ने कहा कि कार्यालय आम जनता और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच एक मजबूत सेतु के रूप में कार्य करेगा. बीस सूत्री समिति के अध्यक्ष और सभी सदस्य से अपील करते हुए इन्होंने कहा कि जनसेवा के कार्यों को गंभीरता से लेते हुए पूरी ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना है. राज्य सरकार द्वारा बीस सूत्री कार्यालय के लिए आवश्यक राशि की व्यवस्था की गई है ताकि कार्यों के संचालन में किसी प्रकार की बाधा न आए.
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version