महनार. महनार नगर परिषद के शुक्र पेठिया के पास शनिवार को शिक्षा निकेतन लाइब्रेरी का उद्घाटन हुआ. लाइब्रेरी का उद्घाटन महनार विधायक वीणा सिंह ने किया. इस उद्घाटन समारोह में वीणा सिंह ने कहा कि लाइब्रेरी खुलने से क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ होगी. उन्होंने बताया कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह पहल स्वागत योग्य है. इस तरह के प्रयासों से पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को एक उचित स्थान मिल सकता है. इस लाइब्रेरी में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक सुविधाएं और संसाधन भी उपलब्ध रहेगी, जो उनके भविष्य को संवारने में मदद मिलेगी. इन्होंने कहा कि इस आधुनिक लाइब्रेरी में हाई-स्पीड इंटरनेट और कंप्यूटर सिस्टम होने से छात्रों को डिजिटल संसाधनों का लाभ मिलेगा. इन्होंने बताया कि यह संस्था खुलने से छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिलेगी और क्षेत्र के शिक्षा व्यवस्था में एक नई क्रांति आएगी. लाइब्रेरी संचालक को विधायक ने बधाई और शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता राजेश कुमार सिंह, आमोद कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह समेत दर्जनों लोग उपस्थित हुए.
संबंधित खबर
और खबरें