Hajipur News : विधायक ने बांध का किया निरीक्षण, घटिया निर्माण पर जतायी नाराजगी

प्रखंड क्षेत्र के रसलपुर हबीब से खड़गपुर होते हुए मुरौवतपुर तक गंगा नदी के किनारे बनाये जा रहे जर्जर बांध निर्माण कार्य का मंगलवार को राजापाकर विधायक प्रतिमा कुमारी ने निरीक्षण कर जायजा लिया.

By SHAH ABID HUSSAIN | June 3, 2025 10:52 PM
an image

देसरी. प्रखंड क्षेत्र के रसलपुर हबीब से खड़गपुर होते हुए मुरौवतपुर तक गंगा नदी के किनारे बनाये जा रहे जर्जर बांध निर्माण कार्य का मंगलवार को राजापाकर विधायक प्रतिमा कुमारी ने निरीक्षण कर जायजा लिया. फिलहाल यह निर्माण कार्य आजमपुर वार्ड संख्या-11 तक हुआ है. निरीक्षण के दौरान विधायक ने निर्माण कार्य की धीमी गति और घटिया गुणवत्ता पर नाराजगी जतायी. स्थानीय लोगों ने बताया कि बांध निर्माण में एक तरफ केवल जियो बैग रखा गया है, जबकि दूसरी तरफ खुला छोड़ दिया गया है, जिससे बारिश के दौरान मिट्टी के बहने की आशंका बनी हुई है. विधायक ने बताया कि इस तरह की लापरवाही से भविष्य में बड़ा नुकसान हो सकता है. उन्होंने डीएम और एसडीओ से बात कर निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराने की मांग की. इसके अलावा वार्ड संख्या-3 के पास निर्माण कार्य के दौरान ट्रांसफॉर्मर की ऊंचाई कम हो गई है और हाइटेंशन तार भी नीचे लटक रहा है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version